फरहान ने सोशल मीडिया पर 'डॉन 3' का टीजर शेयर करके फैंस को बड़ी ट्रीट दी
इस बार फिल्म में डॉन अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान नहीं हैं
दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्तहोने के कारन किंग खान डॉन 3 में नहीं होंगे
उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है अब नये डॉन के रूप में रणवीर सिंह नज़र आएंगे
टीजर में 'डॉन' बने रणवीर एक खूबसूरत और बड़ी सी बिल्डिंग में चेयर पर टशन में बैठे दिख रहे हैं
पीछे से दमदार वॉयस ओवर चल रहा है. जिसमें कहा गया-शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, >>>>
पूछते हैं ये सब. उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं. क्या है ताकत मेरी, >>>>
क्या है हिम्मत मेरी...फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है. तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है.
p
इन पावरफुल लाइन्स के साथ रणवीर 'डॉन' के किरदार में डूबे दिखे. टीजर के अंत में जब वो पैर से जलते हुए लाइटर को उठाते हैं, सीन देख कर लगा कि इसका ट्रेलर भी काफी धमाकेदार होने वाला है.
शाहरुख के बाद फिल्म के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया. टीजर में वो अच्छा परफॉर्म करते दिखे.
अब देखना होगा कि फिल्म में रणवीर क्या कमाल करते हैं.