शाहरुख़ खान के साथ जवान फिल्म में हिंदी डेब्यू करने जारही है नयनतारा

शाहरुख़ खान के साथ जवान फिल्म में हिंदी डेब्यू करने जारही है नयनतारा

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा शाहरुख खान की जवान मूवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं  

 नेटवर्थ की बात करें तो नयनतारा कुल 200 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं, 

नयनतारा ऐड के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं  

 नयनतारा हर महीने ऐड के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए से भी अधिक की कमाई कर लेतीं हैं 

हर महीने की कमाई  रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा हर एक फिल्म के लिए करीब 3 से 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं

नयनतारा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं, 

वह एक ऐड फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपए लेती हैं 

 नयनतारा के पास थिरुवला में एक शानदार बांगला और कोच्चि में एक फ्लैट भी है  

नयनतारा के पास शानदार कार कलेक्शन बीएमडब्ल्यू एक्स 5 है, जिसकी किमत 76 लाख रुपए है

इसके अलावा उनके पास एक ऑडी टीटी रोडस्टर है जिसकी कीमत 60 लाख के आस-पास है