Tiger3: में होगा ज़बरदस्त  एक्शन

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर बिजी हैं.

अब खुशखबरी ये है कि इस फिल्म का एक्शन नेक्स्ट लेवल होने वाला है। 

इस फिल्‍म के साथ'ओपेनहाइमर' बनाने वाले हॉलीवुड फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन जुड़ गए हैं।

इस फिल्‍म में  कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं

इसबार इमरान हाश्मी भी टाइगर ३ में फुल एक्शन में नज़र आएंगे

दमदार एक्शन के साथ दमदार म्यूजिक भी होगा

फैन्स कर रहे है बेसब्री से इन्तेज़ार

 क्योंकि स्पाई एक्शन फिल्म में इस बार हॉलीवुड का टच दिखाई देगा।

फैन्स  इस लिए भी काफी उत्सुक है क्यों की किंग खान भी इस मूवी में पठान के भूमिका में कर सकते है गेस्ट अपेरन्स |

क्या इस बार टूटेंगे सारे ब्लॉगबस्टर रेकॉर्ड कितनी दमदार होगी फिल्म ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे वेबस्टोरी से धन्यवाद